यह केस एक लेडी का है जिनके 25 साल का लड़का है और 2015 में वह मेरे पास आ गई थी उस लड़के की शादी के लिए उस लडके की पत्रिका धनु लग्न की थी लग्न का स्वामी गुरु उसका तीसरे घर में था बुध उसका उच्च तथा दसवें घर में था मार्गी होकर ।मंगल उसका नवे घर था अर्थात जन्मपत्रिका मांगलिक नहीं थी। सूर्य उसका 11 वे घर तुला का था नीच का इसका मतलब उसकी पत्रिका में पित्र दोष माना जा सकता है चंद्रमा उसका चौथे घर मीन राशि का था लड़का बहुत जिद्दी था पर परंपराओं को मानने वाला भगवान में आस्था रखने वाला था शुक्र उसका सातवें घर था मिथुन का जन्मपत्रिका के हिसाब से कहीं पर भी डिवोर्स के योग नहीं थे फिर भी इस लड़के का डिवोर्स हो चुका था जबकि पत्रिका में योग नहीं था डिवोर्स का फिर भी डिवोर्स हुआ क्योंकि जिस लड़की से इस लड़के की शादी हुई थी उस लड़की की मिथुन लग्न की पत्रिका थी और और लड़की की पत्रिका में डिवोर्स के प्रबल योग थे राहु और शनि उसके सातवें घर में थे धनु राशि के उसके आठवें घर में मंगल था उच्च का और पत्रिका मांगलिक थी और चंद्रमा और गुरु उसके दसवें घर में थे यह पत्रिका किसी भी तरह से मैच नहीं थी क्योंकि एक तो मंगली पत्रिका थी एक की दूसरा शनि और राहु भी सातवें घर में बैठे हुए थे क्योंकि पृथकता जनक ग्रह जहां बैठते हैं उस घर के रिलेशन से उसको दूर करते हैं सातवां घर होता है पति का यदि लड़की की पत्रिका है तो सातवां घर उसके ऑपोजिट लिंग का है और यदि लड़के की पत्रिका है तो सातवां घर उसकी पत्नी का यानी कि अपॉजिट लिंग का है पत्रिका डबल मांगलिक थी और लड़की का भी चंद्रमा मीन राशि का था अर्थात मीन राशि का चंद्रमा व्यक्ति को बहुत जिद्दी बनाता है तो लड़का और लड़की दोनों ही बहुत जिद्दी थे क्योंकि दोनों की ही राशि मीन थी इसलिए डिवोर्स निश्चित था लड़की की पत्रिका में गुरु तीसरे घर में था इसका मतलब पारिवारिक जीवन में कष्टदायक होता है इस वजह से परिवार में कलह आना संभव था फिर भी डिवोर्स तो कहीं भी नहीं था पर घटना तो घट चुकी थी। घटना घटने के क्या क्या कारण हो सकते हैं एक तो मैच मेकिंग प्रॉपर नहीं की गई थी सही ढंग से मिलान नहीं किया गया था इस वजह से घटना तो घटनी ही थी दूसरा इनके प्रारब्ध क्या आप लोग बता सकते हैं जन्मपत्रिका की डेफिनेशन क्या है परिभाषा क्या है जैसे कि हम 1 साल जो भी पढ़ाई करते हैं उसका रिजल्ट हमें साल के अंत में मिलता है और वह परिणाम 1 साल की मेहनत पर तय होता है 1 साल हमने यदि मेहनत की है तो हमारा परिणाम अच्छा आएगा और यदि हमने सही ढंग से मेहनत नहीं की है तो हमारा परिणाम बुरा आएगा उसी तरीके से जन्मपत्रिका में हमने पिछले जो कर्म किए हैं उसके आधार पर हमारे जीवन में फल मिलते हैं जैसे कि यदि पिछले जन्म में हमने मन का बहुत मिस यूज किया है तो हमारा चंद्रमा खराब आएगा चंद्रमा नीच का हो जाएगा यानी की वृश्चिक राशि में आएगा। हमने बहुत ज्यादा व्यय किया है हमने पैसों का दुरुपयोग किया है तो इस बार जो हमारी पत्रिका बनेगी उसमें जो हमारे धन का स्वामी है दूसरे घर का जो स्वामी है और जो हमारे एकादश इस भाव का स्वामी है वह नीच में जाएगा या वह ऐसी जगह पर जाएगा जहां से हमें पीड़ा पहुंचाएगा तो जो पुरानी कर्मा होते हैं तो जन्मपत्रिका के ऊपर वह ग्रह प्रभाव डालते हैं अर्थात जन्मपत्रिका हमारे पुराने जन्मों का परिणाम है और उस परिणाम के जो सब्जेक्ट है जो विषय हैं वह हमारे नौ ग्रह है और कौन सा ग्रह अच्छा है और कौन सा ग्रह खराब है यह हमारे पुराने जन्मों के कर्मों का फल के आधार पर तय होता है।
मतलब साफ है कि लड़के का जो गुरु तीसरे घर में गया है उसकी वजह से उसका पारिवारिक जीवन बिगड़ गया था और जो लड़की की पत्रिका है उसमें शनि और राहु का प्रभाव सातवें घर पर था इसका मतलब दोनों के पूर्व जन्मों के कर्मों का फल था हमने आगे यह किया की लड़के की पत्रिका को एक ऐसी लड़की के साथ मैच किया जिसका भी गुरु तीसरे घर में गया था और वह माइनस माइनस प्लस हुआ और अब वह दोनों एक सुखी वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं आज लड़के की शादी को 10 साल हो गए हैं संतान में एक लड़का और एक लड़की है उनके यहां और वह एक सुखी वैवाहिक जीवन को जी रहे हैं।
Whether you are working to resolve emotional difficulties such as depression, phobias or working to develop greater self- confidence and belief, using astrology I can help you to see the root of the problem and then use hypnotism to clear it.
I also work as a past life regressionist and have a special interest in birth and pre-birth experiences. As an astrologer I can see where present problems are rooted in events that occur before life begins. As a hypnotist, I help clients heal any wounds that are rooted in the deep past. The most wonderful thing about working in this way is that clients see quick results and changes in their lives. I work with clients to teach them self-hypnosis so that they can manage their lives confidently and independently.
I am committed to assist you in using your own words and thoughts to develop focus and clarity. Through an exploration of ideas, techniques and practices I will serve as your coach, cheerleader and mascot so you can accomplish your goals and live your best possible life.My experiences have shown that everyone has, within them, the ability to create a balanced, joyful and fulfilling life and accomplish anything they set their mind to.